Animal Viral Video: जब खतरे में पड़ी जान तो हिरण ने दिखाई हिम्मत, शेर की हो गई हालत खराब
Animal Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक हिरण की जान खतरे में तब पड़ जाती है. जब वो मगरमच्छ के चंगुल से बचकर शेर के सामने आ जाता है. लेकिन हिरण हार ना मानते हुए शेर से भिड़ जाता है. देखें वीडियो...