Video: ग्वालियर में एक फ्लैट में भड़की आग, फंस गए थे तीन लोग
Gwalior: ग्वालियर के गांधी नगर में एक मल्टी में चौथी मंजिल पर एक फ्लैट में अचानक से आग लग गई. आग लगने से फ्लैट में करीब तीन लोग फंस गए थे. हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत ही बाहर निकाल लिया गया. वहीं फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना की जानकारी मिलते ही मोहन सरकार में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी मौके पर पहुंच गए थे. उन्होंने अग्निकांड में हुए नुकसान पर मुआवजा देने का ऐलान किया है. क्योंकि आग लगने से फ्लैट में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है.