Video: माइंस के डंपर में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूंदकर बचाई अपनी जान
Narayanpur District: नारायणपुर जिले के रावघाट लौह अयस्क खदान के पास खड़े डंपर में अचानक से आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई. यहां तक की ड्राइवर ने भी कूंदकर अपनी जान बचाई. बता दें कि रावघाट माइंस से हर दिन लगभग 150 टिप्पर माइंस का लौह अयस्क भरकर निकलती है.