भारी बारिश के बाद दिखा नर्मदा का रौद्र रूप, Video में देखिए पानी ही पानी
Narmada River: मध्य प्रदेश में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है. महेश्वर में भी लगातार बारिश के बाद नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. वहीं ओंकारेश्वर बांध का अधिकतम जल स्तर 196.20 के भराव के बाद बांध के 23 ही गेट खोले दिए जाने से डाउन स्टीम में खरगोन जिला सबसे पहले आने से खरगोन जिले की नर्मदा पट्टी के इलाको में नर्मदा नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ गया. जिससे बड़वाह ,मंडलेश्वर में नर्मदा घाट और घाट क्षेत्र के मंदिर पूरे डूब गए हैं. नर्मदा मैया फिलहाल रौद्र रूप में दिखाई दे रही हैं.