Sapna Choudhary Video: सपना चौधरी ने बताया क्यों हैं देश की टॉप डांसर! वायरल हो रहा है ये नाइट वीडियो
Sapna Choudhary Gajaban Pani Le Chali Video: हरियाणा में लाखों लोगों द्वारा पसंद की जाने वाली सोशल मीडिया सनसनी सपना चौधरी लगातार अपने कमाल के डांस से दिवाना बना लेती है. सपना जब भी मंच पर आती हैं तो उनका डांस फैंस का मन मोह लेता है. फिलहाल सपना का एक पुराना डांस वीडियो काफी लोकप्रियता हासिल कर रहा है, जिसमें वह 'गजबन पानी ने चाली' गाने पर जोरदार डांस कर रही हैं...