Indore News: साइकिल से ऑफिस पहुंचे कमिश्नर बोले- `देखना कहीं चोरी ना हो जाये` वीडियो हुआ वायरल
Indore Commissioner Office By Bicycle: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में आज नो कार डे मनाया गया. जिसमें कई अधिकारी साइकिल से सवार होकर अपने अपने कार्यालय पहुंचे और इंदौर कमिश्नर मकरंद देवस्कर भी खुद भी सुबह साइकिल से अपने दफ्तर पहुंचे, लेकिन उन्होंने अधीनस्थ पुलिस वालों से अपनी साइकिल चोरी होना का डर बताते हुए कहा कि देखना ये चोरी न हो जाये. जिसके बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल जमकर वायरल हो गया है.