यूरिया के लिए किसान परेशान, MP के इस जिले में लगी लंबी लाइन, देखें Video
Narsinghpur District: मध्य प्रदेश के कई जिलों में किसानों को खाद की समस्या हो रही है. नरसिंहपुर जिले में भी यूरिया खाद की कमी दिख रही है. करेली में यूरिया खाद की लाइन में सुबह से ही किसान लगे हुए हैं, लेकिन उन्हें यूरिया नहीं मिल पा रहा है. किसानों का कहना है कि कल से हमें टोकन तो दे दिए गए हैं लेकिन यूरिया खाद अभी तक नहीं मिला है, फसल बुआई में इस वक्त किसानों को सबसे ज्यादा यूरिया की जरूरत पड़ रही है. लेकिन खाद नहीं मिलने से किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है. आज भी सुबह से ही किसानों की लंबी-लंबी लाइनें खाद वितरण केंद्र पर लगी हुई हैं.