Chhattisgarh Video: श्री राम मंदिर के तर्ज पर तैयार हुआ शानदार गणेश पंडाल, विराजमान हुए 21 फीट के विनायक
Chhattisgarh Video: कटघोरा (Katghora) में जय देवा गणेशोत्सव (Ganesh Chaturthi) द्वारा तैयार किया गया गणेश पंडाल चर्चा का विषय बना हुआ है. करीब 107 फीट पंडाल में 21 फीट के विनायक को विराजमान किया गया है. खास बात ये है कि इस पंडाल को श्री राम मंदिर का स्वरुप दिया गया है. देखें वीडियो...