CM शिवराज सिंह को किसने दी खुली चेतावनी, `हम वही माई के लाल जिसनें 2018 में आपको हराया``
Nov 28, 2021, 15:14 PM IST
करणी सेना (Karni Sena) ने मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh) को खुली चेतावनी दी है मंत्री बिसाहूलाल साहू (Bisahulal) अपने मंत्रिमंडल से निकाला जाए. यदि मुख्यमंत्री ने उनका मंत्री पद से इस्तीफा नहीं लिया तो करणी सेना के लोग आने वाले चुनाव में उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे. उन्होंने कहा 'याद रखिए हम वही माई के लाल हैं, जिसने 2018 में आपको हराया और चंबल में कांग्रेस को जीत दिलवाई थी'. साथ ही सीएम को याद दिलाया कि ये वही चम्बल की धरती है जहां पर उनके बयान के बाद यहां के युवाओं ने चंबल से भाजपा का सफाया कर दिया था.