कावड़ के सहारे मरीज पहुंचा अस्पताल, MP का वीडियो वायरल
Khargone: खरगोन जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक मरीज को कावड़ के सहारे ले जाते हुए दिख रहे हैं. मामला खरगोन जिले के महेश्वर तहसील के देवगढ गांव का बताया जा रहा है. जहां सड़क नहीं होने से एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई. ऐसे में कुछ लोगों ने लकड़ी को झूला बनाकर बुजुर्ग को अस्पताल तक पहुंचाया. लेकिन अस्पताल ले जाते वक्त बुजुर्ग ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. हालांकि इस वायरल वीडियो की Zee मीडिया पुष्टि नहीं करता, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है.