MP के ये बच्चे दोनों हाथों से लिखते हैं 6 भाषाएं ,प्रदेश में हो रही है जमकर चर्चा
Nov 14, 2022, 19:52 PM IST
Singrauli Students Wrote with Both Hands Video: मध्यप्रदेश के सिंगरौली के एक स्कूल के बच्चों के पास बहुत खास टैलेंट है. स्कूल 120 बच्चे दोनों हाथों से 6 भाषाओं में लिखते हैं. दरअसल वीणा वादिनी पब्लिक स्कूल के बच्चे दोनों हाथों से हिंदी,अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत, स्पेनिश, रोमन भाषा में लिखते हैं.जिसके बाद से इन बच्चों के टैलेंट की चर्चा सिर्फ जिले में ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में जमकर हो रही है.