MP News: अंधविश्वास में डूबे लोग! बीमार मरीज के साथ घंटों करते रहे तंत्र क्रिया
MP News: मैहर जिले के बर्रेह गांव से झाड़-फूंक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग एक महिला के साथ तंत्र-मंत्र करते नजर आ रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम इटमा कोठार निवासी महिला को पेट में दर्द हुआ और सुबह उसे इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन ले जाया गया. जब महिला को राहत नहीं मिली तो डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया. इस दौरान परिजन महिला को मेडिकल कॉलेज ले जाने के बजाय गांव बर्रेह तांत्रिक के पास ले गए और बाबा से झाड़-फूंक कराने लगे. घंटों चली झाड़-फूंक से जब आराम नहीं मिला तो परिजन महिला को मेडिकल कॉलेज रीवा ले गए. तंत्र क्रिया करने का वीडियो सामने है.