Panna Video: धीरे-धीरे बाघ को अपनी ओर बढ़ते देख पर्यटकों के छूटने लगे पसीने, देखें वीडियो
Panna Tiger Reserve: पन्ना टाइगर रिजर्व का एक शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सुबह जब पर्यटक जीपों में सवार होकर पन्ना टाइगर रिजर्व घूमने पहुंचे तो थोड़ी ही दूरी पर एक बाघ नजर आया, जिसे पर्यटक प्रसन्न होकर देखने लगे. लेकिन तभी यह बाघ पर्यटकों की ओर बढ़ने लगा, जिससे पर्यटकों के साथ-साथ वाइल्ड लाइफ टूरिस्ट गाइड और जीप चालकों के होश उड़ने लगे. बाघ आगे-आगे चल रहा था और पर्यटकों की जीपें पीछे-पीछे चल रही थीं. पर्यटकों, गाइडों और चालकों की धड़कनें बढ़ने लगीं, तभी यह बाघ अपना रास्ता बदलकर जंगल की ओर बढ़ गया, जिससे पर्यटकों को राहत मिली. डर और रोमांच के बीच पर्यटकों ने इस शानदार और दुर्लभ नजारे को अपने कैमरों में कैद किया है.