सुबह-सुबह पर्यटकों को दिखी टाइगर फैमली की मस्ती, Video हुआ वायरल
Tiger Video: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूरना रेंज में जंगल सफारी के लिए पहुंच रहे पर्यटकों को बाघिन मछली और उसके तीन शावक का दीदार खूब हो रहा है. सोशल मीडिया पर बाघिन मछली के परिवार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बाघिन अपने शावकों के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही है, शावक आपस में अटखेलियां कर रहे हैं, जिसका वीडियो पर्यटकों का भी मनोरंजन कर रहा है.