Khandwa News: खंडवा-बैतूल हाईवे पर टाइगर की दस्तक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
अभय पांडेय Mon, 18 Mar 2024-1:19 pm,
Khandwa News: खंडवा और बैतूल के बीच पूर्वी काली भीत के जंगल में एक बार फिर बाघ की हलचल देखी गई. खंडवा से बैतूल तक स्टेट हाईवे पर काली घोड़ी के जंगल के आसपास रात में बाघ सड़क पर घूमता नजर आया. राहगीरों ने इसका वीडियो भी बनाया. यह वीडियो खंडवा और बैतूल के सोशल मीडिया ग्रुप में देखा जा रहा है. यह वीडियो 5, 6 दिन पुराना बताया जा रहा है. करीब 6 महीने पहले भी इसी इलाके में बाघ देखा गया था. जब खंडवा वन विभाग के अधिकारियों से चर्चा की गई तो उन्होंने वीडियो की सही लोकेशन कहां बताई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि, ज़ी मीडिया वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. डीएफओ आरके डामोर ने बताया कि इस क्षेत्र में वन विभाग के अमले को अलर्ट कर दिया गया है. आसपास के लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है. वन विभाग का अमला इस बाघ के बारे में जानकारी जुटा रहा है और उसकी गतिविधियों का पता लगाया जा रहा है.