VIDEO: कीचड़ वाला पानी पीने को मजबूर आगर-मालवा के लोग
Jun 16, 2018, 18:23 PM IST
मध्यप्रदेश के आगर-मालवा में पानी को लेकर हालात दिनों-दिन बदतर होते जा रहे हैं. आगर-मालवा में पानी को लेकर स्थिति ऐसी है कि नलों के गले सूख गए हैं और कुएं पानी की जगह कीचड़ उगल रहे हैं और लोगों की स्थिति ऐसी है कि वे यही कीचड़ वाला पानी पीने को मजबूर हैं. यहां के लोग मीलों दूर से पानी लेकर आते हैं लेकिन, वह भी कीचड़ से भरा. दरअसल, गांव से करीब 1 मील दूर एक 50 फीट गहरा कुआं है. जहां लोग पानी भरने जाते हैं. वैसे तो कुएं का पानी सूख चुका है, लेकिन लोग तलहटी में बचे पानी से ही काम चलाने को मजबूर हैं. क्योंकि गांव के सारे स्त्रोत सूख चुके हैं.