निमाड़ पर चढ़ा भगोरिया का रंग, Video में देखिए होली का उत्सव
Bhagoriya Utsav: निमाड़ अंचल में इन दिनों भगोरिया उत्सव की धूम दिख रही है. खरगोन जिले में भगोरिया और होली उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिले में कई जगह मेला लगा हुआ है, जिसमें आदिवासी परिधानों में सजे धजे लोग नजर आ रहे हैं. खरगोन के सिरवेल में लगने वाला भगोरिया मेला आदिवासी पहाड़ी अंचल का सबसे अच्छे हॉट बाजारों में आता है, जहां बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी और आदिवासी राष्ट्रीय आयोग अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य भी पहुंचे और ढोल की थाप पर थिरकते हुए नजर आए.