जम्मू कश्मीर में बंधक बने 90 मजदूर, वीडियो वायरल कर मदद की लगाई गुहार
Sep 13, 2022, 22:39 PM IST
जांजगीर-चांपा: जम्मू कश्मीर में ईंट-भट्टे में 21 परिवार के 90 सदस्य बंधुआ मजदूरी कर रहे हैं. खुद को छुड़ाने की लिए मजदूरों ने गुहार लगाई है. ये सभी 90 मजदूर जांजगीर-चांपा जिले व नए जिले सक्ति क्षेत्र के रहने वाले हैं. यह सभी मजदूर जम्मू कश्मीर में बडगाम जिले के मगरेपुरा गांव के ईंट-भट्टे में बंधक हैं.