Viral Video of Leopard: बिछड़ा तेंदुआ का बच्चा मां से मिला,दिल को छूने वाला वीडियो वायरल
Sep 23, 2022, 23:53 PM IST
Viral Video of Leopard: इंटरनेट पर एक दिल को छूने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि छोटे तेंदुए के बच्चे की मां उससे कुछ देर के लिए दूर चली गए थी और ये वीडियो दोनों के फिर से मिलने का है. बता दें कि यह वीडियो बहुत ही भावनात्मक है.