60 फीट ऊंची टंकी से कूदा युवक, लाइव सुसाइड का VIDEO VIRAL
Mar 20, 2021, 12:20 PM IST
उज्जैन के थाना भैरवगढ़ क्षेत्र से सुसाइड का लाइव वीडियो सामने आया है. इसमें युवक अज्ञात कारणों के चलते करीब 50 से 60 फीट ऊंची टंकी पर चढ़ गया. मौके पर पुलिस भी थी लेकिन वह बजाने में कामयाब नहीं हो पाई. देखें VIDEO