सेंट्रल जेल के भीतर पहुंचा मोबाइल, सामने आए वीडियो ने मचाया हड़कंप
Nov 07, 2022, 13:11 PM IST
राजधानी भोपाल के सेंट्रेल जेल से एक वीडियो सामने आया है, जिसे मुलाकात के दौरान बनाया गया है. वीडियो वायरल होने के बाज प्रबंधन नने जेल प्रहरियों पर कार्रवाई की है. एक पुरुष जेल प्रहरी संदीप भदौरिया को किया सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि तीन अन्य महिला जेल प्रहरी (वीणा तिवारी, रेखा खरे, अनीता त्रिपाठी) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इसमें पूछा गया है कि आखिर जेल में मोबाइल कैसे पहुंच गया. इसके साथ ही प्रबंधन ने जेल में मुलाकात से पहले ही गेट में सख्त तलाशी के निर्देश दिए हैं. इसमें कहा गया है कि जेल के अंदर मोबाइल या किसी तरह का कोई इलेक्ट्राइन आइटम ले जाना मना होगा.