विदिशा में आवारा पशुओं से बचने का देसी जुगाड़, 25 मशीनों से तैयार कर दिया बाड़ा Video
Jul 25, 2022, 17:33 PM IST
विदिशा के सूरनताल गांव के किसान गांव में आवारा घूमने वाले 200 से अधिक लावारिस पशुओं से परेशान हैं. जो खेतों में घुसकर फसल को नष्ट कर रहे है. किसानों से आसपास की गोशालाओं के प्रबंधन से भी सम्पर्क किया लेकिन कोई भी पशुओं को रखने को तैयार नहीं है. इन हालातों ने उन्होंने खुद ही व्यवस्था बनाने का निर्णय लिया है. किसानों ने अपने ट्रैक्टरों में उपयोग बोवनी मशीन का घेरा बनाकर बाड़ा तैयार किया. बोवनी की मशीनों को किसानों के खेत में जमा किया और पशुओं के लिए बाड़ा बंदी कर दी. करीब 1 बीघा एरिया में 25 मशीनों के माध्यम से ये बाड़ा बंदी की गई है. अब हर दिन शाम को ग्रामीण गांव में घूमने वाले लावारिस पशुओं को इसी बाड़े में पहुंचा कर बेफिक्र की नींद लेते हैं.