Vidisha News: हत्या के आरोपियों का शहर में पुलिस ने निकाला जुलूस! पुलिस हमारी बाप है के लगे नारे
Vidisha News: विदिशा जिले के गंजबासौदा शहर के बरेठ रोड थाने के पास स्थित कृपाराम वाली गली में आरोपी गजेंद्र चिढ़ार, प्रवेंद्र दागी, विवेक शर्मा और मोनू कुशवाह ने बीच सड़क पर दीपक रैकवार नाम के व्यक्ति की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और घटनास्थल से आरोपियों का जुलूस निकालते हुए थाने ले जाकर मेडिकल परीक्षण कराया गया. चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. वहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया.