विदिशा में गणपति महोत्सव की धूम, भव्य तरीके से हुई बप्पा की विदाई
Sep 06, 2022, 16:32 PM IST
दीपेश शाह/विदिशाः आज बप्पा के विसर्जन को लेकर हरिपुरा से एक भव्य विशाल बप्पा की विसर्जन यात्रा निकाली गई. जो प्रमुख मार्गो से होते हुए बेतवा के कुंड में विसर्जित होगी. इस विशाल शोभायात्रा में बिल्कुल महाराष्ट्र की पैटर्न पर चल समारोह निकाला गया, जिसमें स्कूल की छात्राएं बाकायदा बड़े-बड़े ढोल लेकर बप्पा की विदाई देने के लिए उत्साहित थी. वहीं जबलपुर से बुलाये गए स्पेशली अंतर्राष्ट्रीय विशाल बैंड की प्रस्तुतियां भी मनोहारी थी, तो वहीं सभी लोग सफा पगड़ी बांधकर अपने बप्पा को विदाई देने बेतवा की तरफ जा रहे थे. आप भी देखिए बप्पा के विदाई का वीडियो...