Vidisha News: बीजेपी MLA उमाकांत शर्मा का बिगड़ा स्वास्थ्य, सोशल मीडिया पर शेयर किया भावुक वीडियो
Umakant Sharma Video: सिरोंज से बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा की तबीयत खराब होने पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा कह रहे हैं कि खराब स्वास्थ्य के कारण मैं लोगों के फोन का जवाब नहीं दे पा रहा हूं. जैसे ही भगवती मुझे शक्ति देंगी मैं आप लोगों के बीच आऊंगा, लेकिन अंत में उमाकांत शर्मा ने कहा कि शायद मुझे लक्ष्मीकांत शर्मा जी का बुलावा आ रहा है और वह मुझे बुला रहे हैं और मैं वहां जाना चाहता हूं. आपको बता दें कि पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा, सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा के बड़े भाई थे. जिनका कोरोना काल में महामारी से निधन हो गया था. लक्ष्मीकांत शर्मा, मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री रह चुके हैं और उन्हीं की चर्चा वर्तमान विधायक उमाकांत शर्मा कर रहे हैं.