कमांडो फेम एक्टर विद्युत जामवाल ने हेयर कट का वीडियो किया पोस्ट, फैंस होले `बिंदास गुरु`
Nov 08, 2022, 17:44 PM IST
Vidyut Jamwal Hair cut: ख़ुदा हाफिज जैसी हिट फिल्म देने वाले डेयरडेविल अभिनेता विद्युत जामवाल ने अपनी आगामी फिल्म क्रैक की अनाउन्समेंट कर अपने फैंस का दिल खुश कर दिया. इनकी हर फिल्म एक्शन और सस्पेंस से भरी होती है. विद्युत जामवाल की क्रेक भारत की पहली एक्सट्रीम स्पोर्ट्स ड्रामा है. इस फ़िल्म में विद्युत जामवाल के साथ जैकलीन फर्नांडीज और अर्जुन रामपाल भी लीड रोल में नज़र आएंगे. इस फिल्म में भी विद्युत जामवाल एक अलग लुक और एक्शन के साथ नजर आएंगे. उनके फैंस को (Crack) फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है जो अगले साल रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का कंपलीट टाइटल है Crack-जीतेगा तो जिएगा! । यह भारत की पहली एक्सट्रीम स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म है। इस फिल्म में मुंबई की झुग्गी-झोपड़ियों में होने वाले एक्सट्रीम स्पोर्ट्स के जज्बे को दिखाया गया है.