महाकाल के दरबार में `हर-हर शंभू`, बैंड की धुन में मंत्रमुग्ध हुए पुजारी और भक्त
Aug 11, 2022, 18:16 PM IST
बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में रक्षा बंधन पर्व पर महाकाल की भक्ति में लीन नागपुर के सुयोग बैंड ने अपनी प्रस्तुति देकर भगवान शिव के भजन से सभी का मन मोह लिया. बैंड खास तौर पर नागपुर से बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने और भगवान के चरणों में प्रस्तुति देने आया था. इस दौरान हर-हर शंभू की प्रस्तुती दी गई. इस दौरान मंदिर के पुजारी और भक्त मंत्रमुग्ध हो गए. कई लोगों ने कहा अभी तक उन्होंने ऐसी प्रस्तुती न तो देखी और न ही ऐसे बैंड सुना था. आज भोले नाथ के दरबार में इस ये प्रस्तुती देखकर मन खुश हो गया.