Dance video: गांव की बहु ने DJ पर मचाया धमाल, `52 गज का दामन`गानेपर किया कमाल का कमरतोड़ डांस
Apr 26, 2023, 10:39 AM IST
Dance Video: आए दिन सोशल मीडिया( Social Media) पर के डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं. इसी बीच एक और एक गांव की बहु का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड ( Viral Video On trend) कर रहा है. गांव की बहु ने शादी में डीजे पर इतना मस्त डांस किया कि उनसे लोगों की नजरें नहीं हट रहीं है. साथ ही इंटरनेट पर लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. आप भी देखें भाभी का गजब डांस इस वीडियो में.