नाग-नागिन को दूध पिलाने जुट रहे ग्रामीण, तेजी से वायरल हो रहा Video
Naag Naagin Video: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर चारपारा गांव में एक नाग-नागिन का जोड़ा आस्था का केंद्र बना हुआ है. करीब सप्ताह भर से गांव के तालाब में नाग दूध पी रहा है जिसे देखने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं, खास बात यह है कि ग्रामीण अपने हाथों से नाग-नागिन को दूध पिला रहे हैं. नाग-नागिन यहां अठखेलियां भी कर रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि नाग के डंसने से चार दिन पहले गांव में एक ग्रामीण की मौत तक हो चुकी है बावजूद आस्था में कमी नहीं है. सोशल मीडिया पर नाग नागिन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.