गणतंत्र दिवस में बढ़ेगा मध्य प्रदेश का मान, विंध्य की `बेटी दिल्ली में करेगी NCC परेड दल का नेतृत्व
Jan 25, 2023, 13:55 PM IST
विंध्या की बेटी ने मध्य प्रदेश का मान बढ़ाया है. रीवा की रहने वाली स्वेक्षा गुप्ता का चयन दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में हुआ है. स्वेक्षा गुप्ता गर्ल्स एनसीसी बैंड ग्रुप के 51 कैडिट्स के साथ परेड में शामिल होंगी साथ ही बैंड ग्रुप को लीड करेंगी.बता दें सीनियर अंडर अफसर के रूप में स्वेक्षा इस दल का नेतृत्व करते हुए मुख्य समारोह के लिये तैयारियों में जुटी हुई हैं.