VIDEO: मूक दर्शक बनी पुलिस, थाने के सामने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन
Dec 07, 2020, 18:02 PM IST
जिस पुलिस पर कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने की सबसे ज्यादा जिम्मेदारी है, अगर वही पुलिस मूक दर्शक बन जाए तो क्या होगा. धार जिले में एक कलश यात्रा थाने के सामने से निकली, इस दौरान न तो किसी ने मास्क लगाया था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. बावजूद इसके पुलिस ने न तो इन लोगों को रोका और न उन्हें समझाया. बता दें कि अब तक धार जिले में कोरोना के 3000 हजार से ज्यादा केस मिल चुके हैं जबकि जिले में कोरोना से 52 लोगों की मौत हो चुकी है.