बीच बाजार दो सांडों की हुई हिंसक लड़ाई, चलते हुए ऑटो को बाहुबली की तरह पटका
सोशल मीडिया पर बहुत सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन्हीं में से एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है. दो सांड बीच बाजार में लड़ रहे होते हैं. तभी दोनों के रोकने के लिए ऑटोवाला आगे आते है, लेकिन ऑटो भी दोनों को रोक नहीं पाता. देखिए video