Agar Near Bus Stand: करीब 1 घण्टे तड़पता रहा युवक, नगर पालिका के कर्मचारियों ने दिखाई मानवता
Aug 29, 2022, 01:22 AM IST
जाको राखे सईंया मार सके ना कोय ये कहावत तो आपने जरूर सुना होगा अब इसी कहावत को एक सिद्ध करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखर लगता है कि अभी भी लोगों में मानवता बाकि है. दरअसल अचानक से आगर मालवा के बस स्टैंड पर एक युवक तबियत बिगड़ जाने से वो करीब 1 घण्टे तक तड़पता रहा लेकिन किसी ने उसे अस्पताल ले जाना मुनासिब नहीं समझा, युवक की हालत को देखते हुए आस पास के लोगो ने केवल युवक के ही मोबाइल से एम्बुलेंस को सुचना दी, लेकिन सुचना देने पर भी एम्बुलेंस एक घण्टे तक नहीं पहुंची. तभी वहां से गुजर रहे नगर पालिका के कर्मचारियों ने मानवता दिखाते हुए अपने पशु वाहन से युवक को अस्पताल पहुंचाया जिससे उसकी जान बच सकी. मामले का वीडियो वायरल होने के बाद लोगो द्वारा नपा कर्मचारियों की सराहना की जा रही है.......