Viral: आंटी ने फ्लोर पर किया ऐसा डांस, अचानक दूर हो गए लोग
Nov 09, 2022, 16:55 PM IST
Viral: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक आंटी मजेदार डांस करती हुई नजर आ रही है. आंटी ने शादी में अजीबोगरीब डांस किया जिससे डांस कर रहे दूसरे लोग अचानक से दूर हो गए आंटी ने जमकर डांस किया ऐसे में उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर weddingmomentsloveandweddingworldpage नाम के पेज से शेयर किया गया है.