झोपड़ी के सामने जब गाँव की लड़की ने किया ऐसा डांस, वीडियो देख शहर की लड़कियां भी हुई shock
Aug 27, 2022, 10:11 AM IST
सोशल मीडिया पर डांस के खूब सारे वीडियो वायरल होते रहते है. अब इसी बीच एक गांव की लड़की का डांस वीडियो काफी तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ये लड़की 'परदेशिया' गाने पर काफी शानदार डांस करती हुई नज़र आ रही हैं. हर कोई लड़की के डांस का दीवाना हुआ जा रहा है. आप भी देखिए लड़की का ये वायरल डांस वीडियो..