कमर हिला हिलाकर लड़की ने किया पानी छलके पर डांस, एक झटके में Video Viral
Aug 31, 2022, 11:44 AM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक देसी लड़की सपना चौधरी के हरियाणवी गाने 'पानी छलके' पर गजब का डांस कर रही है. लड़की के अदाएं देख लोग दीवाने हुए जा रहे हैं .लड़की पटियाला सूट में गजब का फेस एक्सप्रेशन देती हुई दिखाई दे रही है, देखिए वीडियो...