पंजाबी भाभी ने तोड़ा डांस फ्लोर, चिट्टे सूट ते दाग पै गये पर मटकाई कमर
Oct 09, 2022, 12:07 PM IST
सोशल मीडिया पर एक पंजाबी भाभी का डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये पंजाबी भाभी डीजे पर 'चिट्टे सूट ते दाग पै गये' गाने पर कमाल का डांस करती हुई नज़र आ रही हैं. हर कोई भाभी के डांस मूव्स की जमकर तारीफ कर रहा है. आप भी देखिये ये वायरल डांस वीडियो....