सपना चौधरी ने `तू लाया क्यूं न हां सोने की तगड़ी` पर किया बोल्ड डांस, पूरा देखने के बाद ही हटेगी नजर
Sep 04, 2022, 23:06 PM IST
सपना चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक से बढ़कर एक वीडियो अपलोड किए हुए हैं. ऐसा ही एक वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है जिसके बोल हैं 'तू लाया क्यूं न हां सोने की तगड़ी'. इस वीडियो में सपना चौधरी ने बहुत ही फास्ट मूव के साथ हॉट डांस किया है. आप भी देखें सपना चौधरी का अलग अंदाज....