जब दुश्मन हुए दोस्त, मुर्गे पर शान से सवारी कर रही बिल्ली VIDEO
Jun 13, 2022, 21:44 PM IST
अब तक आपने बिल्ली और मुर्गे की लड़ाई के कई वीडियोज देखें होंगे, लेकिन ऐसा पहली बार देखेंगे जब बिल्ली और मुर्गा लड़ने के बजाए आपस में खेल रहे हो. एक एक-दूसरे का का ख्याल रख रहे हो. वीडियो में देख सकते है कि बड़ा सा मुर्गा बिल्ली को राइड का भी मजा दे रहा है. देखिए Video