रानू मंडल पर छाया Pushpa का खुमार, Srivalli गाने का डांस देख लोटपोट हुए लोग
Feb 07, 2022, 22:30 PM IST
'पुष्पा' के श्रीवल्ली गाने पर रानू मंडल ने भी डांस किया. उनका ये वीडियो देखकर लोग हसी के मारे लोटपोट हो रहे हैं. रानू मंडल का Pushpa के Srivalli गाने पर डांस का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया में लोग कह रहे हैं कि ये वीडियो अल्लू अर्जुन तक जरूर पहुंचना चाहिए.