Viral Dance Video: `रंगीलो मारो ढोलना` सॉन्ग पर लड़कियों ने किया गजब का डांस, वीडियो हुआ वायरल
Dance Video: देशभर में नवरात्रि की धूम है और गरबे का आयोजन किया जा रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर लड़कियों का एक ग्रुप डांस वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लड़कियां फेमस सॉन्ग 'रंगीलो मारो ढोलना' में डांस करती नजर आ रही है.