अंजू मोर ने किया कमाल! सपना के गाने में कर दिया उनसे से ही शानदार डांस
Sapna Choudhary Haryanvi Song: इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर अंजू मोर का एक पुराना डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि इस वीडियो वह सपना चौधरी के हिट गाने'तेरी आंखों का यो काजल' पर थिरक रहीं हैं. लोग डांसर के डांस स्टेप्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं. यहां तक कि कई लोगों ने अंजू के डांस को सपना से बेहतर बता दिया है.