भाभी ने किया घर के अंदर मटक मटक के डांस, लोगों ने देखा कई बार
Oct 13, 2022, 18:33 PM IST
सोशल मीडिया पर हरियाणवी गाने पर कई सारे डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसे में अब इसी बीच एक देसी भाभी का शानदार डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल इस वीडियो में खूबसूरत भाभी पटियाला सूट में 'मेरा रोग काट दे बाबा जी' गाने पर जोरदार कमर मटकाती हुई दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया हर कोई भाभी के डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं . आप भी देखिए भाभी का यह कमाल का वायरल डांस वीडियो..