चेहरे के हाव भाव से नहीं हटेगी नजर, भाभी के डांस ने कर दिया कमाल
Jun 28, 2022, 21:00 PM IST
सोशल मीडिया पर एक भोजपुरी गाने पर कई सारे डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं.अब इसी बीच एक देसी भाभी का डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में यह भोजपुरी 'मीठा-मीठा बथे कमरिया हो' पर जोरदार डांस करती हुई नजर आ रही है. लोग भाभी के फेस एक्सप्रेशन और डांस स्टेप्स को बहुत पसंद कर रहे हैं आप भी देखिए भाभी का यह शानदार डांस वीडियो....