पानी की टंकी के सामने भाभी ने साड़ी में किया डांस, चेहरा देख हो जायेंगे फ़िदा
Jun 11, 2022, 18:00 PM IST
सोशल मीडिया पर हम भोजपुरी गाने पर कई वायरल डांस वीडियो को देखते हैं, जिनमें से कई वीडियो इतने शानदार होते हैं कि लोग बार - बार देखना पसंद करते हैं. अब ऐसा ही एक भोजपुरी भाभी का डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भाभी छत पर 'हम नहईले रहनी सखी साया फिच के' गाने पर शानदार डांस करती हुई नज़र आ रही हैं. आप भी देखिए ये वायरल डांस वीडियो...