Viral Video: `छम्मा-छम्मा` पर इस लड़की ने किया धांसू डांस, लोग हुए बावले
Apr 17, 2023, 01:37 AM IST
Chamma Chamma Girl Viral Video: सोशल मीडिया पर एक लड़की का डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने बॉलीवुड गाने 'छम्मा-छम्मा' परफॉर्म किया है. बता दें कि वीडियो में जो लड़की सड़क पर कमाल का डांस करती नजर आ रही है, हर कोई इस लड़की का फैन हो रहा है.