DJ पे मटकूंगी गाने पर पटियाला सूट में लड़की ने किया धमाकेदार डांस, VIDEO VIRAL
Jul 07, 2022, 11:37 AM IST
सोशल मीडिया पर एक हरियाणवी लड़की के डांस वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल इस वीडियो में हरियाणवी लड़की 'डीजे पे मटकूंगी' पर पटियाला सूट में काफी गजब का डांस कर रही है. सोशल मीडिया पर यूजर्स भाभी के डांस स्टेप्स की खूब तारीफ कर रहे हैं. आप भी देखिए भाभी का ये बिंदास वायरल डांस वीडियो....