लड़की की चेहरे की मासूमियत देख लोग हुए पागल, वीडियो वायरल
Nov 13, 2022, 18:00 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक देसी लड़की सपना चौधरी के हरियाणवी गाने 'पानी छलके' पर शानदार का डांस कर रही है. लड़की के अदाएं और डांस स्टेप्स देख लोग दीवाने हुए जा रहे हैं .लड़की सूट में गजब का फेस एक्सप्रेशन देती हुई दिखाई दे रही है, देखिए वीडियो...