गांव की इस खूबसूरत लड़की ने छत पर हिलाई कमर, एक स्टेप ने हिला डाला पूरा इंटरनेट,
Dec 14, 2022, 12:20 PM IST
सोशल मीडिया पर आज कल डांस के कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं उनमें से कई डांस वीडियो तो इतने शानदार होते हैं जिसे लोग बार-बार देखते हैं अब ठीक ऐसा ही एक देसी लड़की का डांस वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसे देख हर कोई लड़की का दीवाना हो गया है. बता दें इस लड़की का नाम अंजली हैं जो अक्सर अपने डांस वीडियो शेयर करती है. अब उनके इस वीडियो में ही देख लीजिये वो काला चश्मा गाने पर साड़ी में शानदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं. हर कोई उनके डांस की तारीफ कर रहा है...