शादी में दुल्हन ने जोर-जोर से गाया मैं हूं Doraemon मेहमानों के साथ मिल फिर दूल्हे ने जो किया वह देखने लायक
Aug 22, 2022, 12:44 PM IST
सोशल मीडिया पर हम कई सारे मजेदार वायरल वीडियो को देखते हैं. उनमें से कई वीडियो इतने मजेदार होते हैं, जिन्हें बार-बार देखने का मन करता है. अब ठीक है ऐसा ही एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन किसी बॉलीवुड गाने पर नहीं बल्कि कार्टून में गाए हुए गाने 'मैं हूं डोरेमोन' पर गाकर अपने दूल्हे को इंप्रेस कर रही है. दुल्हन का यह खुशमिजाज अंदाज यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. आप भी देखिए यह वायरल वीडियो...